फ्री में सलाह लें

बवासीर का ऑपरेशन के बाद कितने दिन तक दर्द होता है? | Pain After Piles Surgery In Hindi

Book FREE Doctor Appointment

Arrow Icon
Arrow Icon

बवासीर के ऑपरेशन की प्रक्रिया से गुजरने से पहले व्यक्ति के दिमाग में कई तरह के सवालों का आवागमन होता है। सर्जरी और दर्द के बीच का रिश्ता बहुत पुराना है। लेकिन मॉडर्न तकनीक एवं एडवांस दवाइयों के उपयोग की मदद से यह रिश्ता धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है।

इसी बीच एक प्रश्न उठता है कि बवासीर का ऑपरेशन के बाद कितने दिन दर्द होता है? बवासीर की सर्जरी से गुजरने वाला लगभग हर व्यक्ति इस प्रश्न का सटीक उत्तर प्राप्त करना चाहता है। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे।

बवासीर का ऑपरेशन के बाद कितने दिन दर्द होता है?

बवासीर का ऑपरेशन के बाद दर्द कितने दिनों तक रहेगा यह रिकवरी टाइम पर निर्भर करता है। जितना कम रिकवरी टाइम उतना कम दर्द। 

आमतौर पर सर्जन सर्जरी के बाद कुछ ख़ास दवाओं का सेवन करने को कहते हैं जो दर्द कम करने में मदद करते हैं। इस दौरान हल्का-फुल्का दर्द होना स्वाभाविक है।

आमतौर पर बवासीर की लेजर सर्जरी के बाद रिकवरी टाइम में कोई दर्द नहीं होता है. कुछ मामलों में चीटी काटने की तरह महसूस हो सकता है जो डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का सेवन करके दूर हो जाता है। लेकिन बवासीर का ओपन ऑपरेशन के बाद दर्द 5 दिन से लेकर 15 दिनों तक हो सकता है। हालांकि, दिन बढ़ने के साथ दर्द कम हो जाता है.

पढ़ें- बवासीर में दूध पीना चाहिए या नहीं

यदि दर्द कम नहीं होता है तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। दर्द के जोखिम से बचने के लिए आपको बवासीर का इलाज के लिए लेजर सर्जरी का चयन करना चाहिए।

बवासीर के लेजर उपचार से संबंधित जानकारी पाने के लिए हमें फोन कर सकते हैं।

[the_ad id=”1962″]

बवासीर का ऑपरेशन के बाद कितना दर्द होगा?

पाइल्स का ऑपरेशन के बाद कितना और कितने दिन तक दर्द होगा यह कई कारकों पर निर्भर करता है, आइये उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पढ़ें – पाइल्स में क्या खाएं और क्या नहीं

सर्जरी की विधि का चयन

बवासीर का उपचार करने के लिए दो प्रकार की तकनीक मौजूद हैं:

  • इनवेसिव तकनीक
  • मिनिमल-इनवेसिव तकनीक

इनवेसिव तकनीक, जैसे- ओपन सर्जरी के जरिए बवासीर का इलाज कराने पर रोगी को अधिक दर्द होता है। क्योंकि इसमें चीरों का आकार बड़ा होता है और जख्म सूखने में अधिक दर्द होता है। यही वजह है कि बवासीर की ओपन सर्जरी में अधिक दर्द होता है।

पढ़ें- केला से बवासीर का इलाज संभव है?

मिनिमल-इनवेसिव तकनीक जैसे-लेजर सर्जरी, स्टेपलर सर्जरी आदि के जरिए बवासीर का इलाज कराने में अधिक दर्द नहीं होता है। लेजर सर्जरी के बाद कोई दर्द नहीं होता है, क्योंकि पिन पॉइंट लेजर बीम से उपचार हो जाने के कारण इसमें कोई बड़ा कट नहीं लगता है। वहीं स्टेपलर प्रक्रिया में हल्का दर्द हो सकता है। यही वजह है कि ज्यादातर मामलों में गुदा रोग विशेषज्ञ बवासीर का उपचार के लिए लेजर सर्जरी का उपयोग करने की सलाह देते हैं।

पढ़ें- बवासीर के ऑपरेशन में कितना खर्च लगता है?

दर्द सहने की क्षमता  (Pain Threshold)

उम्र एवं स्वास्थ्य के अनुसार हर व्यक्ति के दर्द सहन करने की क्षमता अलग-अलग होती है। आमतौर पर 17 वर्ष की उम्र से नीचे और 40 वर्ष की उम्र से ऊपर के व्यक्ति को 17-40 वर्ष तक की उम्र वाले लोगों की तुलना में अधिक दर्द का सामना करना पड़ता है।

बवासीर के मस्से का साइज और गंभीरता

यदि बवासीर अधिक गंभीर है अथवा मस्से का आकार अधिक बड़ा है तो उपचार के दौरान कट्स अधिक लगेंगे। वहीं, उपचार उपरान्त रोगी को ठीक होने में भी अधिक समय लगेगा और दर्द भी अधिक होगा। बड़े आकार के कट्स से बचकर दर्द से बचने के लिए लेजर सर्जरी का चयन करना चाहिए।

एनेस्थीसिया का उपयोग

एनेस्थीसिया के बहुत से प्रकार होते हैं। यदि उपचार के लिए सामान्य एनेस्थीसिया का उपयोग हुआ है तो दर्द 1-2 दिन से अधिक समय तक हो सकता है। वहीं लोकल एनेस्थीसिया में रिकवरी के दौरान दर्द होने की संभावना बहुत कम होती है। डॉक्टर किस किस्म के एनेस्थीसिया का चयन करेंगे यह आपके बवासीर की गंभीरता पर निर्भर करेगा।

पढ़ें- बवासीर का लेजर ऑपरेशन कैसे होता है?

रहन-सहन और जीवनशैली

पाइल्स के ऑपरेशन के बाद यदि डॉक्टर द्वारा बताई गई सावधानियों को कील के नोक पर रखेंगे तो दर्द होना तय है। इसलिए दर्द से बचने के लिए सही रहन-रहन एवं जीवनशैली अपनाए और जख्म को इन्फेक्शन से सुरक्षित रखें।

बवासीर के ऑपरेशन के बाद का दर्द से बचने के उपाय

  • डॉक्टर द्वारा बताई गई सावधानियों का अनुसरण करें।
  • गुदा क्षेत्र में पानी न रहने दें एवं अंडरवियर को साफ रखें।
  • सर्जरी के बाद एक ही जगह खड़े होने या बैठे रहने से बचें।
  • डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं का नियमित एवं समय पर सेवन करें।

बवासीर का लेजर सर्जरी से इलाज ऑपरेशन के बाद के दर्द से बचने का सबसे सफल तरीका है। यह एक एडवांस विधि है जिसमें गुदा क्षेत्र में कोई कट नहीं होता है और रोगी को प्रक्रिया के समय अथवा बाद में किसी भी तरह के दर्द का सामना नहीं करना पड़ता है।

बवासीर का इलाज और जटिलताओं से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें फोन कर सकते हैं अथवा अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

डॉक्टर से कब बात करें

  • तेज एवं असहनीय दर्द होने पर
  • गुदा क्षेत्र में इन्फेक्शन के लक्षण (जैसे- पस का स्त्राव होना, सूजन) नजर आने पर
  • तेज बुखार होने पर
  • यदि दवाओं के उपयोग के पश्चात भी दर्द कम नहीं होता है

निष्कर्ष -आमतौर पर यदि आप बवासीर का इलाज के लिए एडवांस सर्जिकल विधि (लेजर सर्जरी) का चयन करते हैं तो दर्द होने की संभावना शून्य अथवा बहुत कम होती है। बवासीर की सर्जरी के बाद दर्द को नियंत्रण में रखने के लिए सर्जन पेन किलर देते हैं। यदि पेन किलर काम नहीं करती है और समय बढ़ने के साथ दर्द कम नहीं होता है तो आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

किसी भी स्वास्थ्य संबंधी चिंता के लिए डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लें

Arrow Icon
Arrow Icon

फिशर

expand icon

भगंदर

expand icon

बवासीर

expand icon