फ्री में सलाह लें

लेजर सर्जरी या ओपन सर्जरी – बवासीर का ऑपरेशन के लिए कौन है बेहतर विकल्प?

Book FREE Doctor Appointment

Arrow Icon
Arrow Icon

विज्ञान की प्रगति के कारण ओपन सर्जरी अब एक विवाद का विषय बन गया है। एक मिनिमल इनवेसिव एवं दर्द रहित प्रक्रिया होने के कारण आज लेजर सर्जरी की अधिक महत्ता है। 

डॉक्टर भी ऑपरेशन के लिए लेजर सर्जरी का सुझाव देते हैं। अगर एक शब्दों में कहा जाए तो बवासीर का इलाज के लिए लेजर सर्जरी ओपन सर्जरी से कई गुना बेहतर है। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि परिस्थिति के अनुसार आपको किस प्रक्रिया का चयन करना चाहिए। 

चलिए जानते हैं कि बवासीर का ऑपरेशन के लिए आखिर ओपन सर्जरी की तुलना में लेजर सर्जरी एक बेस्ट आप्शन क्यों है?

चीरा का आकार

ओपन सर्जरी- ओपन सर्जरी में बवासीर के मस्से को हटाने के लिए डॉक्टर गुदा क्षेत्र में एक बड़ा चीरा लगाते हैं। यह चीरा सर्जिकल ब्लेड/चाकू से लगाया जाता है।

लेजर सर्जरी – बवासीर का लेजर उपचार में एक पिन पॉइंट लेजर बीम की मदद से बवासीर को नष्ट कर दिया जाता है। अर्थात प्रक्रिया के दौरान कोई चीरा नहीं लगता है और न ही ब्लीडिंग होती है।

निष्कर्ष – यहाँ पर ओपन सर्जरी को विजय मिलती है।

खर्च

ओपन सर्जरी – ऑपरेशन का खर्च 30 से 40 हजार रूपए होता है।

लेजर सर्जरी –  ऑपरेशन में 40 से 65 हजार का खर्च आता है।

निष्कर्ष- बवासीर का इलाज के लिए ओपन सर्जरी की प्रक्रिया अधिक सस्ती होती है।

[the_ad id=”1962″]

बेड रेस्ट

ओपन सर्जरी – चीरा का आकार बड़ा होने के कारण इलाज की इस विधि के बाद रोगी को लगभग 7 दिनों तक अस्पताल में रुकने को कहा जा सकता है। वहीं बेड रेस्ट की बात की जाए तो रोगी को कम से कम 15 दिनों तक सख्त आराम की जरूरत होगी।

लेजर सर्जरी – बवासीर का इलाज खत्म होने के बाद 24 घंटे के भीतर रोगी को अस्प्ताल से डिस्चार्ज कर दिया जाता है। सर्जरी के दो दिन बाद रोगी बिना किसी परेशानी के हल्का-फुल्का चल सकता है। महज एक से डेढ़ हफ्ते के भीतर वह अपना ऑफिस भी ज्वाइन कर सकता है। 

निष्कर्ष – इस पॉइंट में भी लेजर सर्जरी विनर है।

रिकवरी टाइम और दर्द

ओपन सर्जरी – ऑपरेशन के बाद जख्म बड़ा होने के कारण रिकवर होने में अधिक समय लगता है। 7-8 दिन बाद रोगी हल्का-फुल्का विचरण कर सकता है। पूरी तरह से ठीक होने में 4 से 6 सप्ताह का समय लगता है। वहीं अगर दर्द की बात की जाए तो यह 5 से 15 दिनों तक रह सकता है।

लेजर सर्जरी  – बवासीर के लेजर ऑपरेशन में मस्सों पर पड़ने वाली लाइट से कोई कट नहीं होता है। रोगी 2 दिन बाद से अपनी ऑफिस ज्वाइन कर सकता है, वहीं रिकवरी के दौरान उसे कोई दर्द नहीं होता है।

निष्कर्ष – ओपन सर्जरी का रिकवरी टाइम अधिक है और उस दौरान रोगी को दर्द की अनुभूति हो सकती है। यहाँ पर भी लेजर सर्जरी बेहतर साबित होता है।

इन्फेक्शन का खतरा 

ओपन सर्जरी – चीरे का आकार बड़ा होने के कारण इन्फेक्शन होने का खतरा अधिक रहता है।

लेजर सर्जरी – लेजर सर्जरी में कोई चीरा नहीं लगता है, इसलिए इन्फेक्शन होने की संभावना लगभग शून्य होती है।

निष्कर्ष – बवासीर की लेजर सर्जरी की तुलना में ओपन सर्जरी में इन्फेक्शन का खतरा अधिक होता है।

जटिलताएं

ओपन सर्जरी – बवासीर के इस ऑपरेशन विधि के बाद निम्न जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।

  • दोबारा से बवासीर
  • स्फिंकटर माँसपेशियों को नुकसान (मल नियन्त्रण में परेशानी हो सकती है)
  • ब्लीडिंग
  • इन्फेक्शन

लेजर सर्जरी- एक एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया होने के कारण, लेजर सर्जरी के जारी ऑपरेशन कराने पर बवासीर के होने की संभावना बहुत कम अथवा शून्य होती है। 

निष्कर्ष –जटिलताओं के मामले में लेजर सर्जरी बहुत पीछे है

बवासीर की लेजर सर्जरी के अन्य फायदे

  • गुदा क्षेत्र में किसी भी तरह का दाग नहीं बनता है।
  • सर्जरी के समय कोई रक्तस्त्राव नहीं होता है।
  • सर्जरी करने में मात्र आधा घंटा या उससे भी कम समय लगता है।
  • 24 घंटे के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है।
  • सक्सेस रेट बहुत अधिक है।
  • इन्फेक्शन होने की संभावना शून्य है।

बवासीर का ऑपरेशन के लिए कौन सी प्रकिया बेहतर है?

पूरा सारांश निचोड़ा जाए तो लेजर सर्जरी सबसे अच्छी प्रक्रिया साबित होती है। हालांकि, यह ओपन सर्जरी की तुलना में थोड़ी महंगी होती है। लेकिन यदि इसके सभी फायदे को ध्यान में रखा जाए तो यह महंगी नहीं है।

कुछ गंभीर मामलों में बवासीर का पूरी तरह से सफाया करने के लिए ओपन सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। यदि बवासीर तीसरे ग्रेड के चरम पर है अथवा चौथे ग्रेड पर है तो ओपन सर्जरी ही एक अच्छा विकल्प होता है। 

इसलिए बेहतर यही होगा कि बवासीर का निदान के लिए आप किसी अच्छे गुदा रोग विशेषज्ञ से मिलें। वे गुदा की अच्छी तरह से जाँच करेंगे और पाइल्स के अवस्था के अनुसार सही उपचार प्रक्रिया का उपयोग करने की सलाह देंगे।

हमें फोन करें

यदि आप हम्मारे गुदा रोग विशेषज्ञ से बात करना चाहते हैं तो फोन कर सकते हैं। अथवा अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। दोनों ही बिल्कुल मुफ्त हैं। 

किसी भी स्वास्थ्य संबंधी चिंता के लिए डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श लें

Arrow Icon
Arrow Icon

फिशर

expand icon

भगंदर

expand icon

बवासीर

expand icon